15 प्लाट्स की खुली ई-नीलामी
चित्तौड़गढ़ halchal /जिला चित्तौडगढ़ की तहसील भूपालसागर के ग्राम जाष्मा में खनिज मेसेनरी स्टोन के 1 हैक्टेयर क्षैत्रफल के कुल 15 प्लाट्स को खुली ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किये जाने हेतु इच्छुक बोलीदाताओं से सेवा प्रदाता कम्पनी डब्ज्ब् स्प्डप्ज्म्क् के पोर्टल पर ई-निविदा आमंत्रित करने हेतु खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा 24.12.2019 को ई-निलामी विज्ञप्ति जारी की गई है। उक्त निलामी में आवेदन शुल्क व बिड प्रतिभूति जमा कराने की अंतिम तिथि 05 फरवरी नियत की गई है तथा ऑनलाईन बोली फरवरी को प्रातः 10.00 ए.एम. से 12.00 दोपहर निर्धारित है।
खनि अभियन्ता चित्तौड़गढ़ ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी गुणवता व मात्रा में उपलब्ध खनिज मेसेनरी स्टोन का उपयोग क्रेशर गिट्टी उधोग में किया जा सकता है जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें