2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। हलचल। जिले के सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक राहगीर से 2 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 27 जनवरी की मध्य रात्रि को थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा फूलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक द्वारा अपने थाने के जाब्ते के साथ थाने से रवाना हो हाईवे रोड पर अहीरपुरा के यहां नाकाबंदी करने पहुंचे जहां एक व्यक्ति हाथ में बेग लिए हुए खड़ा नजर आया, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरा देकर पकड़ा एवं संदिग्ध प्रतित होने पर उसके कब्जे शुदा बेग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 2 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम मिली जिसे जप्त कर 30 वर्षीय सुवालिया थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर निवासी सवाई राम पिता बुधाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें