300 हेलमेट देकर चुण्डावत एवं राठौड परिवार ने रचा इतिहास
भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ राठौड परिवार ने टीके में शगुन के एक रुपया एवं नारियल लेकर दहेज की कुप्रथा के विपरित जाकर और चुण्डावत परिवार ने सभी बारातियों को स्टीलबर्ड कंपनी के विशेष लोगों ’’बंधन सुरक्षा का’’ का लगा 300 हेलमेट देकर इतिहास रचा।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में शुरु की गई ’हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरुकता एवं अनिवार्यता अभियान’ के अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड की पे्ररणा से सडक सुरक्षा को बढाने हेतु दोनों परिवारों ने अनूठी पहल की।
उन्होंने बताया कि वर पक्ष की ओर से ठाकुर महेन्द्र सिंह राठौड निवासी देवरिया, तहसील हुरडा, जिला भीलवाडा हाल सुभाषनगर निवासी के पुत्रा गजेन्द्र सिंह राठौड जो कि माणिक्य लाल वर्मा कालेज के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। मायरा अजमेर जिले से सिंगावल गांव ठाकुर उम्मेद सिंह राठौड की ओर से लाया गया। डीटीओ राठौड की भांजी सुनिता कंवर जो कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोवर्धन सिंह चुण्डावत की पुत्राी है। सुनिता कंवर बियाणी गल्र्स काॅलेज जयपुर में एमसीए की फाइनल ईयर की छात्रा है। समाज में पहली बार एक ही साधारण प्रीतिभोज एवं वर्तमान तडक-भडक से दूर एवं साधारण से रीति रिवाज निभाते हुए अल्प व्यय और सादगी के साथ विवाह समारोह पूर्ण कर समाज में ऐतिहासिक पहल की।
राठौड ने बताया कि तोरण मारने से पूर्व सामेलाव के दौरान बारातियों को हेलमेट देकर पहनने एवं सडक सुरक्षा अग्रदूत बनकर कार्य करने की वधू पक्ष की ओर से अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में वरवधू के संबंधियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों व जिला पुलिस अधिकारियों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें