5 गेंदों में भारतीय टीम ने जीता मैच
नई दिल्ली, । India vs New Zealand 4th T20I Match Live: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच टाई रहा। हालांकि, मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। एक-एक ओवर के इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
इस मैच में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलिमयसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने टीम की कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मनीष पांडे के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 165 रन की बना सकी और मैच टाई हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें