54 अवैध गैस सिलेंडर व 4 रिफिलिंग मशीन जप्त
चित्तौड़गढ़(हलचल)। जिला पुलिस की विशेष टीम ने निकुंभ थाना पुलिस के साथ निकुभ चौराहा पर तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 54 अवैध गैस सिलेंडर व 4 रिफिलिंग मशीन जप्त कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिला पुलिस की विशेष टीम ने टीम प्रभारी शिवलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक चित्तौड़गढ़ शिवराम चौधरी के सहयोग एवं निकुंभ थानाधिकारी सुरेश विश्नोई व जाब्ता के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए निकुम्भ चौराहे पर घरेलू गैस के अवैध भंडारण व व्यापार पर तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर अवैध रूप से रखे गए विभिन्न गैस कंपनी के घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा दो नोजल के साथ 2 रिफलिंग मशीन एवम 1 रिफलिंग मशीन बिना नोजल की पाई गई जिसे जप्त किया है । इस मामले में निकुम चौराहा निवासी 36 वर्षीय कमलेश पिता किशनलाल कोठारी एवं पुनावली निवासी 60 वर्षीय चंदनमल पिता रूपलाल ट्रेलर को गिरफ्तार किया गया है।
जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि निकुंभ चौराहे पर निकुम्भ चौराहा निवासी 38 वर्षीय कमलेश पिता किशनलाल कोठारी विभिन्न गैस कंपनियों के घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर को रिफिलिंग कर वाहनों में गैस भरने का काम कर रहा था जिसे प्रवर्तन निरीक्षक व निकुंभ थाना जाब्ता के साथ मौके पर ही पहुंच वहां से भारत गैस के 21 घरेलू सिलेंडर, इंडेन गैस के 10 घरेलू सिलेंडर, एचपी गैस के 1 घरेलू सिलेंडर, जिओ गैस के 1 घरेलू सिलेंडर व भारत गैस के 3 कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा रिफिलिंग मशीन दो नॉजल वाली एक एवं रिफिलिंग मशीन बिना नोजन वाली जब्त तक आरोपी कमलेश पिता किशन लाल कोठारी को डिटेन किया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में निकुंभ चौराहा पर गरदाना निवासी रामेश्वर कीर पिता किसना कीर की दुकान पर दबिश दी गई तो वहां से 5 गैस सिलेंडर, 37 प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की गैस डायरिया एवं 25 घरेलू गैस कनेक्शन डायरिया बरामद हुई। तीसरी कार्यवाही में निकुंभ थाना के पुनावली निवासी चंदनमल पिता रूपलाल ट्रेलर के मकान पर दबिश दी गई तो कुल 13 अवैध गैस सिलेंडर व एक गैस रिफलिंग मशीन बरामद कर चंदनमल को गिरफ्तार किया गया। दबिश देने की सूचना की भनक लगने पर गरदना निवासी रामेश्वर कीर पिता किसना कीर मौके से फरार हो गया।
तीनों कार्रवाइयों में कुल 54 गैस सिलेंडर व 4 रिफिलिंग मशीन जप्त कर आरोपी कमलेश पिता किशनलाल कोठारी व चंदनमल टेलर को गिरफ्तार कर ईसी एक्ट में कार्रवाई जारी है। रामेश्वर कीर के वहां दबिश पर प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की गैस डायरिया व घरेलू गैस कनेक्शन डारिया बरामद हुई जोकि आरोपी द्वारा कनेक्शन धारियों को सब्सिडी का फायदा देकर डायरिया व सिलेंडर अपने पास लिया जाकर ऊंचे दामों दामों में वाहन में रिफिलिंग कर अत्यधिक मुनाफा कमाना सामने आया है।
आरोपी कमलेश कोठारी के विरुद्ध पूर्व में भी 16 मार्च 2019 को इसी प्रकार कार्रवाई की जा कर 14 घरेलू व 15 कमर्शियल कुल 29 गैस सिलेंडर व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की जाकर ईसी एक्ट में कार्रवाई की गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें