अवैध बजरी से लदे 3 ट्रेलर पकड़े, 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़।(हलचल)। जिला पुलिस की विशेष टीम ने अवैध बजरी परिवहन पर दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रेलर जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
     पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध बजरी माफियाओं की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा सोमवार को शंभूपुरा बाईपास चौराहे से लगभग 40 टन अवैध बजरी से भरा ट्रेलर आरजे 09 जीसी 2386 व चालक भेरू खेड़ा थाना काछोला जिला भीलवाड़ा निवासी 28 वर्षीय प्यारेलाल पिताजी घीसा जी गुर्जर एवं खलासी 21 वर्षीय कालू लाल पिता लादू लाल गुर्जर को डिटेन कर खनिज विभाग के माइंस फोरमैन धर्मपाल सिंह की रिपोर्ट पर ट्रेलर को जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उक्त बजरी को ऊंचा थाना राशमी से लाकर मंदसौर एमपी की तरफ ले जाना बताया है।
      इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में जिला विशेष टीम एवं खनिज कार्य निर्देशक के सहयोग से बडोली माधो सिंह थाना सदर निंबाहेड़ा के यहां ट्रेलर नंबर आरजे 09 जीसी 4005 को रुकवाकर चेक किया गया तो ट्रेलर के अंदर लगभग 60 टन अवैध बजरी भरी हुई थी जिस पर ट्रेलर को जप्त कर ट्रेलर चालक बराड़ा की झोपड़ियां थाना काछोला जिला भीलवाड़ा निवासी 22 वर्षीय रामकिशन पिता भंवरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
      उक्त दोनो मामलों में धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट व धारा 379 आईपीसी का अपराध पाया जाने से सदर थाना निम्बाहेड़ा व शंभूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली