भारत ने न्‍यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

आकलैंड : केएल राहुल के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में अपनी बढ़त 2-0 कर दी.भारत के सामने 133 रन का अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य था. ऐसे में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवाने के बाद राहुल (50 गेंदों पर नाबाद 57, तीन चौके, दो छक्के) और श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 46, एक चौका, तीन छक्के) ने पिछले मैच की तरह बखूबी जिम्मेदारी संभाली और तीसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़कर टीम को 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन के स्कोर तक पहुंचाया.


इससे पहले मार्टिन गुप्टिल (20 गेंदों पर 33 रन) ने धीमा खेल रही पिच पर न्यूजीलैंड को तेजतर्रार शुरुआत दिलायी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और 33 रन के अंदर चार विकेट लेकर कीवी टीम को इसका फायदा नहीं उठाने दिया.


विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये, लेकिन तब भी न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रन तक ही पहुंच पाए. रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट जबकि पहले बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिये आये जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर एक विकेट लिया.


मोहम्मद शमी ने चार ओवर में केवल 22 रन दिये, भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर (दो ओवर, 21 रन, एक विकेट) और शिवम दुबे (दो ओवर, 16 रन एक विकेट) ने भी सफलताएं हासिल की.


भारत की शुरुआत अनकुल नहीं रही. रोहित (आठ) फिर से नाकाम रहे और पहले ओवर में ही स्लिप में कैच दे बैठे. टिम साउथी (20 रन देकर दो) ने उनकी जगह लेने के लिये उतरे कप्तान कोहली (12 गेंदों पर 11) को भी ज्यादा देर नहीं टिकने दिया जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 40 रन हो गया.


राहुल और अय्यर ने इसके बाद पारी संवारने का बीड़ा बखूबी उठाया. उन्होंने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन बाद में खुलकर रन बटोरे. राहुल ने अपनी शानदार फार्म बरकरार रखी. ब्लेयर टिकनर पर थर्डमैन पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.


क्षेत्ररक्षण के दौरान घुटने में चोट लगने के बावजूद अय्यर ने पिछले मैच की अपनी पारी को ही आगे बढ़ाया. अय्यर ने ईश सोढ़ी (33 रन देकर एक) को निशाने पर रखा. इस लेग स्पिनर पर उन्होंने लांग आन पर दो छक्के लगाये. राहुल ने हामिश बेनेट पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर इस प्रारूप में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया.


अय्यर ने अगले ओवर में टिकनर के खिलाफ यही रवैया अपनाया, लेकिन सोढ़ी की गेंद पर छक्के से अर्धशतक पूरा करने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. शिवम दुबे (नाबाद आठ) ने साउथी पर विजयी छक्का लगाया. केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो गुप्टिल ने पारी के पहले ओवर में ही ठाकुर पर दो छक्के जड़कर अपने इरादे जतलाये.


ठाकुर इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में छोर बदलकर गेंदबाजी के लिये आये तो तब भी गुप्टिल ने उन पर लगातार दो चौके लगाये. गुप्टिल पावरप्ले की अंतिम गेंद का पूरा उपयोग करके उसे छह रन के लिये भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में लहरा गयी और विराट कोहली ने मिडऑफ पर उसे कैच में बदलकर मुटृठी भींचकर अपने खास अंदाज में जश्न मनाया.


न्यूजीलैंड का पहला विकेट 48 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 81 रन हो गया. कोहली ने एक्स्ट्रा कवर पर दुबे की गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (25 गेंदों पर 26) का कैच लपका। जडेजा ने 11वें ओवर में गेंद संभाली और अपने लगातार ओवरों में कोलिन डि ग्रैंडहोम (तीन) और कप्तान केन विलियमसन (14) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को बैकफुट पर भेज दिया.


सीफर्ट ने युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 33 रन) पर चौका और छक्का लगाया, लेकिन जडेजा, बुमराह और शमी ने रनों पर अंकुश लगा दिया. न्यूजीलैंड अंतिम चार ओवरों में केवल 23 रन बना पाया जिसमें केवल एक छक्का शामिल है जो सीफर्ट ने बुमराह पर लगाया.


इस बीच कोहली ने रोस टेलर (18) का कैच भी छोड़ा लेकिन बुमराह ने उन्हें अपने अगले ओवर में पवेलियन भेज दिया. टेलर ने 24 गेंदें खेली, लेकिन इनमें एक भी बाउंड्री शामिल नहीं है. भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीता. पांच मैचों की शृंखला का तीसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली