भजन संध्या आज !
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में भगवान श्री देवनारायण के जयंती आज और कल मनाई जाएगी | कई स्थानों पर तो आज मनाई गई वहीं कई स्थानों पर कल मनाई जाएगी | पुजारी देवालाल जाट ने बताया कि भगवान देवनारायण के 1108 वी जयंती मनाई गई | गुरुवार रात्रि को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया | वही सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही | आज रात्रि को सोपुरा मे एक श्री अरणिया का देवनारायण भगवान के नाम विशाल बगड़ावत जागरण का आयोजन किया जाएगा | गायक माधु गाड़री, कालु भादु, पन्नालाल व डॉसर पायल व रामुड़ी अपनी प्रस्तुतिया देंगे ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें