भीलवाड़ा बना शाहीन बाग
भीलवाड़ा.. .आज संविधान बचाओ एकता मंच के बैनर तले CAA,NRC,NPR कानूनों के खिलाफ शहर काजी मौलाना खुर्शीद आलम की सदारत व कन्वीनर तारा अहलूवालिया और राकेश देसाई के नेतृत्व मे ध्वजारोहण कर ईदगाह चौक गुलअली नगरी मे अनिश्चित कालीन धरना प्रदशन की शुरूआत की गई।इस दौरान शहरकाजी ने कहा कि ये काला कानून देश के हर भारतीय नागरिक के खिलाफ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें