ईवीएम को किया जाम मतदान रहा प्रभावित
भीलवाड़ा हलचल। पंचायत चुनाव-2020 के तीसरे चरण के मतदान के तहत आज एक व्यक्ति ने मत डालने के बाद ईवीएम में ऐसा पदार्थ डाल दिया, जिससे मशीन जाम हो गई। इसके चलते करीब आधा घंटे मतदान रुक गया। दूसरी ईवीएम लगाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया पुन: शुरू हो सकी। पारोली थाना इलाके में हुई इस घटना की रिपोर्ट सरपंच प्रत्याशी ने एसडीएम के जरिये पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदिग्ध मतदाता फरार बताया गया है।
पारोली थाना प्रभारी सुशीला काठात ने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत आज बिशनिया में सरपंच पद के लिए मत डाले जा रहे थे। दोपहर में एक मतदाता ने मतदान करने के बाद फैविक्विक जैसा कोई पदार्थ ईवीएम मशीन में डाल दिया, जिससे मशीन जाम हो गई। इसके चलते मतदान रुक गया। इसकी शिकायत प्रत्याशी सांवरलाल धाकड़ ने एसडीएम से की। इसके बाद एसडीएम ने रिपोर्ट पारोली थाने को भिजवा दी। काठात ने बताया कि मशीन जाम करने का संदेह विनोद उर्फ चकरा पर जताया जा रहा है। उधर, दूसरी ईवीएम लगाने के बाद ही आधा घंटे से रुका मतदान फिर से शुरू हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें