एनसीएमआई के अध्यक्ष श्री जैन 4 दिवसीय भीलवाडा दौरे पर
भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ नेशनल कमीशन फाॅर मिनिस्ट्री एज्यूकेशन इंस्टीट्यूशन के होनरेबल न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक भीलवाडा जिले में कार्यक्रमों में भाग लेने आयेंगे।
कार्यक्रमानुसार एनसीएमआई के चेयर श्री जैन 30 जनवरी को कोटा से प्रस्थान कर अनन्या हाॅस्पीटल भीलवाडा आयेंगे। श्री जैन 31 जनवरी को अनन्या हाॅस्पीटल से प्रस्थान कर जहाजपुर जायेंगे जहां पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। श्री जैन 1 फरवरी से 2 फरवरी तक उक्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें