गेम की ओट में ऑन लाइन जुआ का खुलासा, 5 गिरफ्तार, दो लाख बरामद 

भीलवाड़ा अनिल मलिक। पुलिस ने लंबे समय बाद ऑन लाइन जुआ-सट्टा कारोबार पर कार्रवाई करते हुये रोडवेज बस स्टैंड स्थित एचआरजे प्लाजा पर छापा मारकर 5 बड़े जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपये, मोबाइल व सट्टा हिसाब लिखी डायरियां जब्त की है। इस कार्रवाई से सट्टा और जुआ कारोबारियों में खलबली मच गई। 
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुये कहा कि जुआ-सट्टा व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत एसएसपी राजेश मीणा व डीएसपी भंवर रणधीर सिंह के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के सीआई मुकेश कुमार वर्मा, भीमगंज थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी ने आज रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एचआरजे प्लाजा  स्थित एक दुकान पर छापा मारा।  
जहां 5 लोग ऑन लाइन जुआ कारोबार करते मिले। पुलिस ने इन पांच लोगों दादाबाड़ी निवासी पप्पू उर्फ जैक पुत्र राधेश्याम खटीक, भरत पुत्र जगन्नाथ नायक पटेलनगर, जावेद पुत्र जाकिर हुसैन अंसारी गली नंबर एक गुलजार नगर, सद्दाम पुत्र कमरुद्दीन डायर गली नंबर एक गुलनगरी व रेण निवासी किशन पुत्र श्यामलाल खटीक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल, एक लाख 80 हजार रुपए 170 रुपये, हिसाब लिखी दो डायरियां बरामद की। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपितों में पप्पू यह अवैध कारोबार चला रहा था।  इस कारोबार पर स्पेशल टीम की 20 दिनों से नजर थी और टीम के सदस्य लगातार रैकी कर रहे थे। 


6 माह से चल रहा था जुआ कारोबार
आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि 6 माह से वे ऑन लाइन जुआ खिलवा रहे हैं। यह ऑन लाइन जुआ पप्पू उर्फ जैक शहर में ऑन लाइन विभिन्न गेम खिलाने की ओट में चला रहा था। 
जौधपुर से खरीदी आईडी
आरोपित पप्पू ने ऑन लाइन जुआ चलाने के लिए ऑन लाइन पैसा जमा करवा कर जौधपुर से आईडी खरीद कर दो लाख रुपये के पॉइंट लेता था। इसके बाद भीलवाड़ा में ऑन लाइन जुआ चलाने के लिए अन्य लोगों से पैसे लेकर उन्हें आईडी वितरित करता है। इसका कमीशन सभी को मिलता है। जिसमें पप्पू द्वारा आईडी बनाई जाकर उसके पासवर्ड ग्राहकों को दिया जाता है। 
लेन-देन सप्ताह में एक बार
आईडी में पॉइंटों की जरुरत होने पर ग्राहक से पेसे से आईडी में पॉइंट बढाये जाते हैं। इन पैसों का लेन-देन सप्ताह में एक बार सोमवार को किया जाता है। यह लेन-देन एचआरजे प्लाजा में स्थित पप्पू की दुकान पर एकत्रित होकर करते थे। यह समस्त हिसाब सोशल मीडिया के जरिये किया जाता है। 
हारने वाले के कम हो जाते हैं पॉइंट
आरोपितों ने कबूल किया कि ऑनलाइन गेम से हारने वाले के पॉइंट कम हो जाते हैं और जीतने वाले के पॉइंट बढ़ जाते है। उक्त लेन-देन वाले को लाभ या हानि पहुंचती है। इस प्रकार के गेम अलग-अलग प्रकार से युवाओं को लुभाने वाले होते हैं, जो इन गेम में उतरने के बाद आगे फंसते जाते हैं और गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं। 
ये थे टीम में


इस टीम में सीआई वर्मा व सब इंस्पेक्टर त्रिपाठी के साथ सत्यनारायण, मोहम्मद हुसैन, अनिल कुमार, मोहम्मद इरफान, विजय, राजाराम, शंभु जीनगर, एएसआई कन्हैयालाल, बीरबल, सज्जन सिंह व सत्यनारायणस शामिल थे। 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली