हुरड़ा, आसींद, मांडल व बदनौर में पंचायत चुनाव लॉटरी तीन को
भीलवाड़ा। पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए पंचायत चुनाव की लॉटरी तीन फरवरी को निकाली जाएगी। इसके तहत हुरड़ा, आसींद, मांडल व बदनौर पंचायत समिति में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है और सरपंच चुनाव के लिए तीन फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। चार फरवरी को सभी 14 पंचायत समितियों में प्रधान की लॉटरी निकाली जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें