जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 46 रनों से जीता मैच

 चित्तौड़गढ़ (हलचल) जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 46 रनों से जीता मैच। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच जिंक ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। मैत्रीय क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश टीम को 46 रनों से पराजित कर दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिंक ग्राउण्ड पर जिला प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश की बीच खेले गए मैत्रीय क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश टीम ने टाॅस  जीतने के बाद पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। इस पर जिला  प्रशासन एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए। जिला पत्रकार एकादश की ओर से बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया, जिसमें  उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया, एवं मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।  
    इसी तरह बी. के. सिंह ने 13, औकार सिंह ने 14,शम्भुपूरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने 10, रामकिशन एवं राकेश व्यास ने 8-8 रनों का योगदान दिया। 127 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पत्रकार एकादश की टीम 15 ओवर में 80 रन ही बना सकी। जिला प्रशासन एकादश की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल, बी.के. सिंह, विशाल ने दो-दो विकेट लिए। मैच का आंखोे देखा हाल नरेश ठक्कर द्वारा प्रसारित किया गया। 
    मैच की समाप्ति पर आयोजित समापन समारोह में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि मैच के दौरान दोनों टीमों ने बेतहरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिले की अच्छी टीम तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मैच में कोई नहीं हारा । किसी ने रनों से मैच जीता, तो किसी ने दिल से। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल एवं हिन्दुस्तान ंजिंक के लोकेशन हेड पंकज कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। जिला कलक्टर , पुलिस अधीक्षक, जिंक लोकेशन हेड, उप खंड अधिकारी तेजस्वी राणा, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिंक के हेड एडमिन ऋषिराज सिंह शेखावत ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। आॅल राउण्डर का पुरस्कार अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल को प्रदान किया गया। 
    गत कई वर्षो से प्रति वर्ष स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर इस मैच का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष से रनिंग ट्राॅफी भी विजेता टीम को प्रदान करने का सिलसिला प्रारंभ किया गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली