कमियां हैं, दूर करेंगे, फरवरी के अंत में दौड़ेगी विद्युत ट्रेन-सीआरएस
भीलवाड़ा हलचल। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरके शर्मा ने कहा कि विद्युत ट्रेनों के संचालन में थौड़ी-बहुत कमियां रह गई है, जिन्हें जल्द ही शॉर्ट आउट कर लिया जायेगा। इसके बाद फरवरी के अंत या मार्च के प्रारंभ में अजमेर-उदयपुर के बीच बिजली की ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा।
शर्मा आज विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने अजमेर से भीलवाड़ा आये थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुये शर्मा ने कहा कि आज मदार से अजमेर व आदर्श नगर तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया है। पहले इसमें कुछ खामियां रह गई थीं, वे सही हुई या नहीं, इसका ही निरीक्षण किया गया है। शर्मा ने कहा कि आज मदार से अजमेर व आदर्शनगर तक 12 किमी के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य संतोषजनक पाया गया है। डेट से उदयपुर तक विद्युतीकरण का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा जयपुर से अजमेर तक भी काम पूरा हो चुका है। शर्मा ने कहा कि फरवरी के अंत तक या मार्च के प्रारंभ तक इस रूट पर बिजली की ट्रेन चल जाएगी।
मांडल आरओबी के मामले में शर्मा ने कहा कि रेल चलाने के लिए 25 हजार वोल्ट का करंट चाहिए। वहां कुछ समस्या थी। इस समस्या का भी शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा। इसके अलावा जो थोड़ी बहुत कमियां रह गई हैं, उन्हें भी जल्द ही शॉर्टआउट कर लिया जाएगा। इससे पहले सीआरएस स्पेशल दोपहर साढ़े तीन बजे भीलवाड़ा पहुंची। सीआरएस के साथ डीआरएम सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनकी टीम साथ थी। इस मौके पर भीलवाड़ा स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, सीएमआई गोवर्धनराम कच्छावा, सीएचआई सुशील टेलर, तुलसीराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक घंटे 40 मिनिट रुके, आगे का निरीक्षण किया रद्द
सीआरएस आज दोपहर साढ़े तीन बजे सीआरएस स्पेशल से भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचे। सीआरएस टीम ने भीलवाड़ा स्टेशन पर लंच लिया। इस बीच, सोनियाणा में मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गये। ऐसे में यह टीम काफी देर तक मार्ग सुचारु होने का इंतजार करती रही, लेकिन मार्ग सुचारु नहीं हुआ तो टीम शाम 5.10 बजे अजमेर लौट गई। टीम ने डेट-उदयपुर का विद्युतीकरण इंस्पेक्शन रद्द कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें