लाखो की चोरी
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- दिन दहाड़े घर मे घुसे चोर ,8 तोला सोना व 30 हजार रुपये चोरी !
बडलियास थाना क्षेत्र के खजिना गाव में आज दिन दहाड़े एक घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण व नकदी चुरा ली | पुलिस के अनुसार खजीना गाव का शंकर पिता गणेश जाट आज परिवार के साथ सुबह खेत पर गया था | उसके पिताजी जो मानसिक रूप से बीमार है वह घर पर थे | उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुसे ओर उसके घर मे बने कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया शंकर ने बडलियास थाने में दी | अपनी रिपोर्ट में 8 तोला सोना व 30 हजार रुपए की नकदी चोरी होने की जानकारी दी हैं ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें