मीरा ने मनाया गणतंत्र दिवस
भीलवाड़ाhalchal महावीर इन्टरनेशनल मीरा केन्द्र भीलवाड़ा ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निजी रिसोर्ट में गणतंत्र दिवस मनाया।
जानकारी देते हुये मीरा अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि इसके बार मीरा की सभी सदस्याआंे द्वारा निजी रिसोर्ट मंे गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताआंे तथा हाउजी, चैयरसेन व सितोलिया आदि खेल का आयोजन किया गया तथा साथ ही ’’तिरंग से ही भारत की पहचान है’’ आदि कई प्रकार की कविताएं भी मीरा सदस्याओं ने सुनाई।
इस दौरान सचिव मन्जू बापना, निशा सोनी, नीलू वागरानी, सुमन अग्रवाल, विजया चैधरी, कला कुदाल, मंजू खटवड़, कान्ता मैलाना, उषा अग्रवाल, खुशबु टुकलिया, पूर्णिमा भक्ता, सविता विजयवर्गीय, बसन्ता डांगी, पार्वती लाहोटी, संतोष जागेटिया आदि महिलाऐं उपस्थित थी।
इसी के साथ मीरा ने किया एक ओर सेवा कार्य
जानकारी देते हुये सचिव मंजू बाफना ने बताया कि मुख्य आतिथ्यि पूर्व सभापति मंजू पोखरना के सानिध्य मंे समाजसेवी आशा तोषनीवाल के सहयोग से बैग, बोतल, नेपकीन, टावेल, पेस्ट, ब्रश, कंघा, साबुन, तेल, वेसलीन सहायक निर्देशक धर्मराज प्रतिहार एवं अनुराधा की उपस्थिति में दिये गये। सभापति मंजू पोखरना ने कहा कि ये छोटे-छोटे बच्चे पढ़ लिखकर कल के हीरो बनेगंे। सब अपने अपने क्षैत्र में नाम कमायेगंे और सभी उपस्थितजनों को कहा कि अपने-अपने क्षैत्र में लोगों को मतदान के लिये जागरूक करें।
कार्यक्रम मंे बाल कल्याण समिति से चन्द्रकला ओझा, फारूख पठान, लीला राठी, निशा सोनी, मंजू खटवड़, नीलू वागरानी, अनिता आर्य, ललिता विजयवर्गीय, राजकुमारी जैलमी, सविता विजयवर्गीय, उषा अग्रवाल, ललिता, मुकेश नराणीवाल, दीपक सोनी आदि उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें