पांचवीं बार वार्डपंच बने गुर्जर
बनेडा / हाल ही मे सम्पन्न हुए पंचायत राज चुनाव मे एक अनुठा रिकोर्ड देखने को मिला बालेसरिया के भैरु खेडा निवासी समाजसेवी , व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुनाथ गुर्जर लगातार पांचवी बार वार्डपंच बने। गुर्जर के सुपुत्र हेमराज ने बताया की उनके पिता रघुनाथ गुर्जर ने प्रथम बार सन 2000 मे चुनाव लडा जिसमे उन्होने भारी बहुमत से विजय हासिल की इसके बाद से ये सिलसिला लगातार चलता रहा और अभी हाल मे हि सम्पन्न हुऐ चुनाव मे पांचवी बार वार्डपंच बने
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें