प्लास्टिक थैलियों के उपयोग पर जुर्माना लगेगा
भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ भीलवाड़ा शहर को प्लास्टिक मुक्त किये जाने हेतु दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद भीलवाड़ा के तहत कार्यरत सर्व सेवा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा कपडे की थैलियों ( 1 किलोग्राम से 20 किलोग्राम क्षमता) बनाई जाकर मार्केट में 60 रु. प्रति किलो से उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त दर नगर परिषद द्वारा अनुमोदित है।
जिला परियोजना अधिकारी, नगर परिषद भीलवाडा ने बताया कि कोई भी व्यापारी सब्जी वाले प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करता पाया गया तो जुर्माना लगाया जायेगा तथा उसके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापारी/व्यक्ति को उक्त दर पर कपडे की थैलियों की आवश्यकता होने पर परिषद द्वारा सर्वे सेवा संस्थान के सचिव रामचंद्र शर्मा के मो. नं. 9414641315 एवं 8107334775 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10 कि.ग्रा. व इसे अधिक तक की मांग पर थैलियां घर पर तथा दुकान पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें