पोलिंग पार्टी की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो महिला कांस्टेबल सहित 4 चोटिल
भीलवाड़ा halchal। पंचायत चुनाव के लिए जिला मुख्यालय से रवाना की गई पोलिंग पार्टी की बस बीरधोल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो महिला कांस्टेबल और दो शिक्षकों को चोटें आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए जिला मुख्यालय से मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। इनमें से छापडेल की पोलिंग पार्टी की बस बीरधोल के पास कमानी का पत्ता टूटने से बेकाबू होकर सड़क से उतर गई। हादसे में बस सवार महिला कांस्टेबल मंजू और पिंकी के साथ ही दो टीचर चोटिल हो गये। पारोली थाना प्रभारी सुशीला काठात का कहना है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें