प्रतिभाओं को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
बनेड़ा में गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । हिंदुस्तान के इस राष्ट्रीय पर्व पर कार्यवाहक तहसीलदार रामलाल धाकड़ ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली ।
कार्यवाहक तहसीलदार रामलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बीडीओ डॉ जगदीश गुर्जर, सीबीईओ शंकरलाल जोशी , थाना अधिकारी नेमीचंद चौधरी, स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा, कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा आदि मंचासीन थे।
कार्यक्रम में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने वाले बनेड़ा पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल संदीप स्वामी व कॉन्स्टेबल शंकरलाल खटीक तथा तहसील कार्यालय के लेखाकार रवि सोनी सहित 39 प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया । अनेक मेधावी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जोश व उत्साह के साथ आकर्षक व सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान सभी सरकारी व विभिन्न निजी स्कुल के स्टाफ व विद्यार्थी , सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक , पत्रकार बन्धु , पुलिस प्रशासन , ग्रामवासी व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
विद्युत विभाग बनेड़ा के सहायक अभियन्ता जाट डिस्कॉम लेवल पर हुए सम्मानित-
अजमेर डिस्कॉम के भीलवाड़ा से एकमात्र सहायक अभियंता गजराज जाट को प्रबंध निदेशक अजमेर द्वारा प्रदत उत्कृष्ट सेवाएं देने पर गणतंत्र दिवस पर निगम मुख्यालय पर सम्मानित किया गया , जाट वर्तमान में विद्युत विभाग बनेड़ा में कार्यरत हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें