रामस्नेही चिकित्सालय में नई हाई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन का लोकार्पण
भीलवाड़ाhalchal स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय मे अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जीत हाई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन का लोकार्पण अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीष्वर आचार्य श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा की निष्चय करने से सभी मुषकिल कार्य सफल होते है, आप सभी निष्चय करके मानव मात्र की सेवा में तत्पर रहो और निरन्तर सफलता के पथ पर बढते चलों अस्पताल को बढाते रहो। आचार्य श्री ने प्रतिवर्ष हाॅस्पिटल मे जुडने वाले चिकित्सकीय ईलाजो तथा नवीनतम तकनीकों के जुड़ाव को अच्छा संकेत बताया। भीलवाड़ा के आमजन को किफायती दरो पर उच्चस्तरिय सेवायंे प्रदान करने पर संतोष जाहीर किया।
चिकित्सालय के चिकित्सा अधिक्षक डाॅ. सतीष पाण्डे ने बताया की लोकार्पण कार्यक्रम मे प्रबन्ध समिति मेम्बर, चिकित्सक, चिकित्सालय स्टाॅफ एवं विभिन्न गणमान्य लोगो ने षिरकत की।
चिकित्सालय के रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. एच.पी.गट्टयानी ने बताया की नई फ्रिक्वेन्सी एक्स-रे मषीन उच्च गुणवता के साथ न्यूनतम विकिरणो से अच्छी इमेज बनाती है जिससे बिमारी का पता लगाने मे चिकित्सको को आसानी होगी और समय की बचत भी होगी। अत्याधुनिक साफ्टवेयर के साथ यह मषीन उच्च स्तर की सुविधाओं से युक्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें