राष्ट्रीय पर्व मनाना गौरव का विषय और प्रतीक- आंजना
चित्तौड़गढ़, / भारत का 71 वां गणतंत्र दिवस जिला स्तर पर चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 9ः05 पर सहकारिता एवं इन्दिरागांधी नहर परियोजना मंत्री श्री उदय लाल आंजना द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट व परेड की सलामी ली। तत्पश्चात ध्वज को नमन करते हुए राजस्थान पुलिस प्लाटून, राजस्थान होमगार्ड, सैनिक स्कूल के 3 आर्मी, एयर, नेवल ट्रूप्स, सेंट पॉल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी गल्र्स स्कूल व महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विद्या निकेतन के परेड प्लाटून मंच के सामने से गुज़रे जिनका साथ पुलिस बैंड सेंट पॉल स्कूल बैंड व सैनिक स्कूल बैंड ने दिया।
परेड कमांडर सुनील कुमार सिंह ने परेड समाप्ति की सूचना के पश्चात राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने पढ़ा।
एकता में ही विकास निहित है-
राज्यपाल राज्यपाल के अभिभाषण में पिछले 1 वर्ष में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के लिए सरकार को बधाई देते हुए कई महत्वपूर्ण उद्घोषणाओं का ज़िक्र किया गया। सर्वप्रथम राज्यपाल ने नए साल व गणतंत्र दिवस पर जनता को बधाई देते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियों, पुलिसकर्मियों व भारतीय सेना को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी आदर्श योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आदर्श ग्राम का चयन किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण में आम आदमी को राहत देने वाली सरकार की योजनाओं में सर्वप्रथम निरोगी राजस्थान का जिक्र किया गया जिसमें आम जनता को स्वस्थ व निरोगी बनाए जाने के लिए ’निरोगी राजस्थान कानून’ बनाए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जनता के लिए जनता क्लीनिक खोले जा रहे हैं व राज्य सरकार गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हॉर्ट, किडनी, लिवर आदि के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर रही है। इसके अतिरिक्त हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोल कर जनता को राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई किए जाने के लिए विभिन्न विद्यालय खोले जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंग्रेजी भाषा के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षित कर उन्हें पूरे विश्व के साथ मिलकर चलने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा को समृद्ध बनाने के लिए विशेष प्रयासरत है और इस दिशा में स्कूलों में शिक्षा के माध्यम से संस्कृत भाषा को उन्नत बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है तथा भू-जल स्तर में वृद्धि और अधिक वर्षा जल संरक्षण के लिए भी सरकार द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्युत क्षमता में 838 मेगावाट की वृद्धि व सौर ऊर्जा में 1099 मेगावाट की वृद्धि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए कनेक्शन जारी कर किसानों व ग्रामीण जनता को विशेष राहत प्रदान की जा रही है।
राजस्थान सरकार द्वारा फसली ऋण माफी योजना, पेंशन योजना व अन्य योजनाओं का लाभ जनता को लगातार दिया जा रहा है। 22 लाख किसानों का ऋण माफ कर राजस्थान पूरे देश में अग्रणी बना है। उन्होंने कहा कि जन सूचना पोर्टल सरकार द्वारा खोला गया है व निशुल्क जन आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने नवीन लघु व सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना चलाए जाने की भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सरकार ने 7325 करोड़ व्यय कर सड़क निर्माण व विकास में योगदान दिया है उन्होंने कहा कि भविष्य में 1000 गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ सरकार ने ब्लूलाइन बसों की खरीद और इलेक्ट्रिक बसों के चलाए जाने की योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ₹1 की दर से गेहूं का वितरण कर गरीबों को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष आयु की विधवा व परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन ₹500 से बढ़ाकर ₹750 कर दी गई है। इसी के साथ ’महिला शक्ति निधि’ का गठन किया गया है व दिव्यांग जनों ट्रांसजेंडर आदि के लिए भी सरकार सुविधाएं प्रदान कर रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की के लिए राज्य सरकार ने 2þ आरक्षण राज सेवाओं में खिलाड़ियों को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 28000 कृषकों ने भाग लेकर अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं व नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी ली।
राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया कि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास जगाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों का जीवन स्तर बढ़ाने, एकता को मजबूती देने के प्रति कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है।
लोकतंत्र के बेहतरीन निर्माण के लिए सहकारिता चुनाव आवश्यक हैं-
सहकारिता मंत्री श्री आंजना राज्यपाल के अभिभाषण के पश्चात सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने अपने भाषण में सरकार के 13 महीनों में जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा जनता को लाभ पहुंचाए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व मनाना गौरव की बात है यह प्रतीक है कि हम आजाद हैं। यह गौरव का विषय है कि भारत संसार का सबसे बड़ा गणतंत्र है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को सम्मानित करना गौरव का विषय है और यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने की तरफ सरकार का कदम है। उन्होंने सहकारिता विभाग की उपलब्धियां गिनाईं व कहा कि सहकारिता में राजस्थान आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। ऋण वितरण और ऋण माफी सरकार की बेहतरीन उपलब्धियां हैं जिनमें 22 लाख किसानों का ऋण माफ कर सरकार को सबसे बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वे किसान होने के नाते सहकारिता में अच्छा कार्य कर रहे हैं व इसी की बदौलत उन्हें सहकारिता विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग मिला है। उन्होंने कहा कि सही मायने में विकास तब होगा जब किसानों का विकास होगा क्योंकि सहकारिता किसानों से जुड़ा विभाग है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वे प्रयास करेंगे कि पंचायत राज चुनाव के पश्चात सहकारिता के चुनाव हों ताकि लोकतंत्र का मजबूत निर्माण हो सके। उन्होंने अपने भाषण में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना व जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 73 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इसके बाद 40 स्कूलों के 1000 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने व्यायाम की प्रस्तुति देकर ’स्वस्थ शरीर से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने’ का संदेश दिया। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक राजस्थानी नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके फौरन बाद जिला स्तर पर सभी विभागों की सुंदर झांकियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। सर्वप्रथम 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता का संदेश लिए निर्वाचन संबंधी झांकी पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा निकाली गई। इसके बाद महिला एवं बाल विकास चित्तौड़गढ़ ने ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ’अब घूंघट नहीं’ का संदेश देते हुए सुंदर झांकी प्रस्तुत की। इसके बाद कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा हरियाली का उद्देश्य व बूंद बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाने का संदेश लिए झांकी निकाली गई। पशुपालन विभाग की झांकी ने चाइनीज़ मांझे को प्रतिबंधित करने और पशुओं के प्रति प्यार व स्नेह रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ’आपका मजा इनकी सजा ना बने’। पतंगबाजी सुबह व सायं काल ना करें जिससे पक्षियों को नुकसान हो। बेजुबान पक्षी व जानवरों को बचाने के लिए निकाली गई झांकी ने सबको आकर्षित किया। इसके बाद राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की झांकी थी। गणतंत्र दिवस से संबंधित इस झांकी में आर्थिक मजबूती लिए ग्रामीण महिलाओं को दर्शाया गया और ग्रामीण क्षेत्र में लैपटॉप चलाती महिलाएं सबके आकर्षण का केंद्र रहीं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा विभाग, चित्तौड़गढ़ की झांकी आत्मरक्षा प्रशिक्षण व बालिका शिक्षा पर आधारित थी जिसमें उन्होंने दर्शाया की पिछले वर्ष 58000 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सौर ऊर्जा योजना सौर ऊर्जा निशुल्क प्रदान किये जाने, शुद्ध पेयजल, भूजल स्तर को बढ़ाने, जल बचाओ का संदेश देते हुए झांकी निकाली गई। इसके बाद विद्युत ऊर्जा व क्रमिक विकास अजमेर विद्युत वितरण निगम की ’ऊर्जा की बचत’ पर झांकी निकाली गई। उपवन संरक्षक द्वारा ’वन बचाओ पृथ्वी बचाओ’ ’पर्यावरण की सुरक्षा ही हम सब की सुरक्षा है’ पर आधारित झांकी सबको बहुत पसंद आई। सूचना एवं प्रौद्योगिकी व संचार विभाग की झांकी ई- मित्र के विषय में जानकारी दी। वहीं आबकारी विभाग की झांकी ने मदिरा के दुष्प्रभावों के विषय में जनता को जागरूक किया। निरोगी राजस्थान की झांकी सबसे अलग रही जिसमें स्वस्थ्य व समृद्ध राजस्थान, जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने, किशोरी स्वास्थ्य के लिए सैनिटरी नैपकिंस का प्रयोग करने, गंभीर बीमारियों से बचने के लिए व्यायाम व योग को अपनाने, जीवनशैली में सुधार कर बीमारियों से बचाने का संदेश जनता को दिया। पहला सुख निरोगी काया को दर्शाती है झांकी सब को बेहद पसंद आई। झांकियों में ग्रामीण विकास व शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व वन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान ’जन गण मन’ से हुआ और सभी अतिथियों ने खड़े होकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समारोह में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, चित्तौड़गढ़ क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख लीला देवी जाट, नगर परिषद् सभापति संदीप शर्मा, उप सभापति कैलाश पंवार, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रवीण सिंह राठौर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, मांगीलाल धाकड़, पे्रम प्रकाश मूंदडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, उपखण्ड अधिकारी तेजस्वी राणा, आयुक्त नगर परिषद दुर्गा कुमारी, चित्तौड़गढ़ तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह, उपवन संरक्षक शशि शंकर पाठक. सिंह, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिला रसद अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, अध्यापकगण, पत्रकारगण एवं विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जिले के सभी सरकारी भवनों पर झण्डारोहण:-
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने अपने निवास स्थान पर प्रातः 8ः00 बजे और प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्ट्रेट में सभी कार्मिकों व अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय व सूचना केंद्र चित्तौड़गढ़ में पहली बार ध्वजारोहण किया गया जिसमें सूचना केंद्र के सभी कार्मिकों ने भाग लिया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ऋतु सोढ़ी द्वारा प्रातः 8ः30 कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को सम्मान पूर्वक मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें