सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी 1 व 2 फरवरी को जिले के दौरे पर
भीलवाड़ा, 29 जनवरी/ राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी मा. भंवर लाल मेघवाल 1 एवं 2 फरवरी को भीलवाडा जिले की यात्रा पर आयेंगे।
कार्यक्रमानुसार मंत्राी श्री मेघवाल 1 फरवरी को सुबह 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर राजकीय वाहन से दोपहर एक बजे मालासेरी आसीन्द पहुचेंगे। जहां वे भगवान देवनारायण जयंती पर देव महोत्सव कार्यक्रम एवं लखी मेला कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे सायं 4 बजे आसीन्द से प्रस्थान कर 6 बजे भीलवाडा पहुचेंगे जहां वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री मेघवाल अगले दिन 2 फरवरी को सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर/अनुदान प्रकरणों की कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। श्री मेघवाल अपरान्ह 3 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें