शाहपुरा, कोटडी एवं बनेडा पंचायत समितियों में 74.81 प्रतिशत हुआ मतदान
भीलवाडा, \/ पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत तृतीय चरण में बुधवार को जिले की शाहपुरा, कोटडी एवं बनेडा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पद के लिये शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। ग्रामीणजनों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। सायं 5 बजे तक शाहपुरा पंचायत समिति में 75.34 प्रतिशत, कोटडी पंचायत समिति में 73.51 प्रतिशत तथा बनेडा पंचायत समिति में 75.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीनों पंचायत समितियों का 74.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बुधवार प्रातः 8 बजे चाकचैबन्द सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच पंच, सरपंच पदों के लिए प्रारंभ हुए मतदान में सर्दी के बावजूद प्रातः से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। शांतिपूर्वक तथा सुचारु रुप से प्रारंभ हुए मतदान में महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया तथा उनकी भी लंबी कतारे मतदान केन्द्रों पर नजर आने लगी।
शाहपुरा पंचायत समिति के 39 सरपंच पदों तथा 283 वार्डपंचों हेतु, कोटडी पंचायत समिति के 33 सरपंचों एवं 316 वार्डपंचों हेतु एवं बनेडा पंचायत समिति के 26 सरपंचों एवं 217 वार्डपंचों के लिए मतदान हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें