श्रमिक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- बीती रात बागोर मार्ग पर भादू के निकट एक ईंट भट्टे पर चौबीस वर्षीयमांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- बीती रात बागोर मार्ग पर भादू के निकट एक ईंट भट्टे पर चौबीस वर्षीय श्रमिक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि भादू के निकट गुलजार ईंट भट्टे पर काम करने वाले उतरमरागाधर जिला धुबरी (आसाम) निवासी बहारुल इस्लाम शेख की पत्नी कंचन खातून ने शनिवार रात को ईंट भट्टे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव ठेकेदार को सौंप दिया। पता चला है कि मृतका की शादी को अभी सात साल नहीं हुए हैं और उसके तीन साल की एक बच्ची भी है। मामला संदिग्ध होने के कारण उपखण्ड मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह जांच कर रहे हैं। कर ली। थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि भादू के निकट गुलजार ईंट भट्टे पर काम करने वाले उतरमरागाधर जिला धुबरी (आसाम) निवासी बहारुल इस्लाम शेख की पत्नी कंचन खातून ने शनिवार रात को ईंट भट्टे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव ठेकेदार को सौंप दिया। पता चला है कि मृतका की शादी को अभी सात साल नहीं हुए हैं और उसके तीन साल की एक बच्ची भी है। मामला संदिग्ध होने के कारण उपखण्ड मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह जांच कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें