वैलेंटाइन वीक, यहां जानें कब है कौन सा डे
Valentines Day 2020: फरवरी शुरू होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं और कुछ दिन ही रह गए हैं प्यार के त्योहार यानी कि वैलेंटाइन डे के भी। जैसे ही फरवरी करीब आती है, युवा इस स्पेशल डे और इसके पहले आने वाले ‘वीक’ का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। इसके साथ-साथ जुट जाते हैं वे इस दिन भर की तैयारियों में भी। इसलिए हम आपके लिए वैलेंटाइन डे वीक का पूरा शेड्यूल लेकर आए हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि कब कौन सा डे पड़ रहा है।
Valentines Day 2020: ये रहा पूरा शेड्यूल
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी-हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी-वेलेंटाइन डे
Valentines Day का इतिहास:
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह डे एक रोम के एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। बताया जाता है कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे, लेकिन रोम में एक राजा को उनकी ये बात पंसद नहीं थी और वो प्रेम विवाह के खिलाफ थे। वो प्रेम विवाह को गलत मानते थे। राजा को लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए राजा ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेश को लोगों के साथ नाइंसाफी के तौर पर महसूस किया। सत वैलेंटाइन ने इसका विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी कराई। इसके बाद उन्हें 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। इसके बाद से ही उस दिन से हर साल इसी दिन को 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें