वं सरस्वती पूजन दिवस मनाया
मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडल में आज बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजन दिवस मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर में बालक बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किये गए एवं हवन के माध्यम से नए बालकों का विद्यारंभ संस्कार किया गया । विद्यालय में नन्हे-मुन्ने 23 भैया /बहनों का आज विद्यारंभ संस्कार किया गया। विद्यारंभ संस्कार में बालकों के द्वारा ओम शब्द का उच्चारण एवं ओम लिखकर विद्या आरंभ की गई । कार्यक्रम में सभी बालकों ने हवन में आहुति देकर बसंत पंचमी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।तथा बालकों ने मां शारदा को भी लगभग ₹25000 से अधिक राशि समर्पित की। जिसको उपेक्षित क्षेत्रों में विद्यालय के द्वारा भेजा जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें