ये चुने गए सरपंच
भीलवाड़ा हलचल। पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना का काम शुरू हो गई है। मतगणना पूरी होने के बाद सरपंच पदों के परिणामों की घोषणा शुरू हो चुकी है।
परिणाम में सरपंच पद पर मेघरास से सांवरमल सेन, उपरेड़ा से ईश्वरसिंह, कनेछनखुर्द से टीना देवी, सांगरिया से संपती देवी, देवरिया से किस्मत गुर्जर, बच्छखेड़ा से करिश्मा खटीक, प्रतापपुरा से भूरी देवी खटीक, रासेड़ से सायरी देवी, बड़लियास से प्रकाश रैगर, आकोला से शिवलाल जाट, बड़ला से शिवराज जाट, बन का खेड़ा से रामूदेवी गाडरी, दौलतपुरा से ओमप्रकाश वैष्णव, कनेछन छोटू गुर्जर, फूलियां खुर्द कालूराम जाट, बोरड़ा निंबाराम भील, रूपाहेली खुर्द बालू भील, राक्षी से मंजू गुर्जर, लांबिया खुर्द से इंदिरा देवी बलाई, कंकोलिया से कमल देवी, कुंडियाकलां से शानू बलाई, बल्दरखां से श्यामलाल शर्मा, घरटा से रंजीत जाट, डाबला से प्रद्युम्नसिंह, बनेड़ा से देवेंद्र सुहालका, बामणिया से रेखा चेचाणी, चमनपुरा से माया गुर्जर, आमलीकलां से सत्यनारायण मालू, राज्यास से सत्यनारायण भील, सातोला का खेड़ा से शिवकुमार खटीक, ककरोलिया घाटी बाली देवी, बीरधोल आशा, रेडवास लाडूदेवी बलाई, किशनगढ़ कमला देवी, जीवा खेड़ा रूकमा देवी जाट, बड़ला शिवराज जाट, सूंठेपा लालीदेवी जसावत, गेगा का खेड़ा शंकरलाल शर्मा, आमां गोपाल, सातोला का खेड़ा सुनीता देवी खटीक, सवाईपुर महावीर, लसाडिय़ा लादूलाल मीणा, जावल अंबेश चौधरी, घरटा झूमा देवी,हुकमपुरा से कमला देवी, डाबला कचरा से मैना धाकड़, अरनिया घोड़ा दयाशंकर गुर्जर, ढीकोला आशा देवी खटीक, ईंटमारिया राधादेवी गाडरी, अंबा से गोपाल सुवालका, अरवड़ से रामलाल गुर्जर, तहनाल गोविंद कंवर, छापड़ेलसे महेश्वर सिंह, खामोर से ममता तिवारी, आमां गोपाललाल सुवालका, बासेड़ा से गोपाल धाकड, पंचायत चुनाव के नतीजे, ये बने सरपंच
भीलवाड़ा। पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना का काम शुरू हो गई है। मतगणना पूरी होने के बाद सरपंच पदों के परिणामों की घोषणा शुरू हो चुकी है।
परिणाम में सरपंच पद पर मेघरास से सांवरमल सेन, उपरेड़ा से ईश्वरसिंह, कनेछनखुर्द से टीना देवी, सांगरिया से संपती देवी, देवरिया से किस्मत गुर्जर, बच्छखेड़ा से करिश्मा खटीक, प्रतापपुरा से भूरी देवी खटीक, रासेड़ से सायरी देवी, बड़लियास से प्रकाश रैगर, आकोला से शिवलाल जाट, बड़ला से शिवराज जाट, बन का खेड़ा से रामूदेवी गाडरी, दौलतपुरा से ओमप्रकाश वैष्णव, कनेछन छोटू गुर्जर, फूलियां खुर्द कालूराम जाट, बोरड़ा निंबाराम भील, रूपाहेली खुर्द बालू भील, राक्षी से मंजू गुर्जर, लांबिया खुर्द से इंदिरा देवी बलाई, कंकोलिया से कमल देवी, कुंडियाकलां से शानू बलाई, बल्दरखां से श्यामलाल शर्मा, घरटा से रंजीत जाट, डाबला से प्रद्युम्नसिंह, बनेड़ा से देवेंद्र सुहालका, बामणिया से रेखा चेचाणी, चमनपुरा से माया गुर्जर, आमलीकलां से सत्यनारायण मालू, राज्यास से सत्यनारायण भील, सातोला का खेड़ा से शिवकुमार खटीक, मंशा खाली, ककरोलिया घाटी बाली देवी, बीरधोल आशा, रेडवास लाडूदेवी बलाई, किशनगढ़ कमला देवी, जीवा खेड़ा रूकमा देवी जाट, बड़ला शिवराज जाट, सूंठेपा लालीदेवी जसावत, गेगा का खेड़ा शंकरलाल शर्मा, आमां गोपाल, सातोला का खेड़ा सुनीता देवी खटीक, सवाईपुर महावीर, लसाडिय़ा लादूलाल मीणा, जावल अंबेश चौधरी, घरटा झूमा देवी, हुकमपुरा से कमला देवी, डाबला कचरा से मैना धाकड़, अरनिया घोड़ा दयाशंकर गुर्जर, ढीकोला आशा देवी खटीक, ईंटमारिया राधादेवी गाडरी, अंबा से गोपाल सुवालका, अरवड़ से रामलाल गुर्जर, तहनाल गोविंद कंवर, छापड़ेलसे महेश्वर सिंह, खामोर से ममता तिवारी, आमां गोपाललाल सुवालका, बासेड़ा से गोपाल धाकड़,
लांबियाकलां विष्णु देवी पारीक, निंबोहेड़ाकलां भैरूलाल बैरवा, बरण चुन्नीलाल खटीक, बामणिया रेखा चेचाणी, मुंशी लीला कुमावत, महुआखुर्द किशन, बबराणा बरजी देवी गाडरी, चमनपुरा माया, कासोरिया रामदयाल ओझा, बैरां काली देवी, सरदारनगर बालूराम जाट, रायला गीता देवी, आसोप जीवनलाल शर्मा, बिशनिया सांवरा धाकड़, बोरड़ा देवीलाल बैरवा, दांतरा बड़ा शंकरलाल माली, गेहूंली मीना कुंवर, गेदलिया काली देवी खटीक, कांटी रतनलाल बलाई, कोटड़ी कांता देवी, कोठाज गोपालसिंह रावणा राजपूत, मंशा खानी, नंदराय शंकर, पारोली शिमला संचेती, रीठ योगिता देवी, सांखडुा गोपाल, उदलियास धापू, अरनिया घोड़ा प्रहलाद देवी, अरवड़ शिमला गुर्जर, बालापुरा घीसालाल खटीक, बासेड़ा गोपाललाल, भोजपुर सायर देवी, बीलियां मंजू, डाबला चांदा जगदीश कंवर, डोहरिया सत्यप्रकाश बैरवा, गिरडिय़ा सीमा, ईंटडिय़ा महादेव, कादीसहना भगवतसिंह राणावत, कोठियां ओमप्रकाश, लूलांस लोकेश, माताजी का खेड़ा राजमल बंजारा, मिंडोलिया गोपाल बैरवा, सणगारी भागचंद चाडाहपुरा पंचायत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें