15 मार्च को होंगे 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव
जयपुर: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. प्रथम चरण में सुरक्षित रखे नामांकन वाली 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव होंगे. मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना होगी. वहीं मतदान सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे होगा.
बता दें कि राजस्थान में पंचायत चुनाव में अब तक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव एक साथ होते आए हैं. ऐसे में हर पांच वर्ष में ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक नए लोग कमान संभालते रहे हैं.
इस बार पंचायतों के पुनर्गठन में हुई देरी और बाद में इसके चलते हुए कोर्ट केसेज के चलते सिर्फ ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. यानी सिर्फ पंच और सरपंच चुने गए और यह चुनाव भी चार हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में नहीं हो पाया. ऐसे में अब प्रथम चरण में सुरक्षित रखे नामांकन वाली 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें