आईएएस डाबी की फर्जी फेसबुक आईडी मामला- पुलिस की तीन टीमें गुडग़ांव, बरेली और जालोर रवाना 


भीलवाड़ा।  भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संदर्भ में कथित नकारात्मक एवं विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली में दर्ज मामले की जांच में एक बार फिर तेजी आई है। पुलिस ने जिस आईपी एड्रेस से डाबी के नाम से फेसबुक एकांउंट बनाये हैं, उनकी तलाश में शनिवार को पुलिस की तीन टीमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर रवाना की गई है। यह तेजी तब आई जब प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी (एसडीएम) टीना डाबी के नाम पर बनाए गए फेसबुक प्रोफाइल पर पिछले माह सीएए के संदर्भ में यह टिप्पणी की गई थी। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने दावा किया कि उनके नाम से बनाया गया फेसबुक खाता फर्जी था । इसी को लेकर उन्होंने 17 दिसंबर 19 को कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। इस मुकदमे को लेकर शुक्रवार को  प्रदेश बीजपी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बीच, आज एक बार फिर सुस्त पड़ी मामले की जांच में तेजी आ गई और पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जालोर, गुडग़ांव और बरेली रवाना की गई। सूत्रों का कहना है कि ये टीमें उन लोगों की तलाश करेंगी, जिनके आईपी एडे्रस से आइएएस डाबी के फर्जी फेसबुक एकांउंट बनाये गये हैं। सूत्रों की माने तो डाबी के नाम से ऐसे आधा दर्जन फर्जी अकाउंट बने है और ये टीमें उत्तर प्रदेश के चार और जालोर में दो लोगों की तलाश करेंगी। 
पश्चिम बंगाल की युवती ने  प्रशंसक के नाते डाबी के नाम से बनाई थी आईडी 
कोतवाली पुलिस का कहना है कि आइएएस टीना डाबी के नाम से फर्जी फेसबुक  बनाने के मामले में पिछले दिनों ही पश्चिम बंगाल की एक युवती को पूछताछ के लिए लाई और उसका मोबाइल भी जब्त किया। इसके बाद पुलिस ने उसे स्वयं के जमातन-मूचलकों पर छोड़ दिया था। युवती ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह भी आइएएस की तैयारी कर रही है और आइएएस टीना डाबी की प्रशंसक है। इसी के चलते उसने आईडी बनाई थी। आपकों बता दें कि पुलिस को मामले की जांच में पश्चिम बंगाल की इस युवती के मोबाइल से आईडी बनाने का पता चला। इसके बाद पुलिस टीम पश्चिम बंगाल गई और इस युवती को यहां लाई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले का पूर्व में खुलासा नहीं किया था।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत