आज़ादी दे देंगे, जैसी धमकिया दे रहे है बीजेपी नेताओं
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- एनआरसी व सीएए का विरोध करने वाले लोगोंं को बीजेपी नेताओं द्वारा धमकी दी जा रही है। इस संबंध में आज कुछ लोगों ने थानाधिकारी को रिपोर्ट सौंपकर धमकी देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जिसमे फेसबुक पर सूरज भट्ट मांडल निवासी कमलेश सिंग गुड्डा चिक्कू व इनके अन्य साथियो के द्वारा धमकिया फेसबुक के जरिये दी जा रही है कि अगर मांडल गांव में अब रैली निकाली गई तो विरोध करने वाले लोगोंं को इस दुनिया से आज़ादी दे देंगे, जैसी धमकिया दी जा रही है । जिसके खिलाफ आज मांडल थाने में रिपोर्ट दी गयी मांडल सी आई राजेन्द्र कुमार गोदरा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।" alt="" aria-hidden="true" />
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें