अवैध बजारी में शामिल 7 वाहन और 1 जेसीबी जब्त
भीलवाडा, / जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टास्क फोर्स की अवैध बजारी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। बुधवार रात्रि को विभिन्न थाना क्षेत्रों मे ंदबिश देकर 7 वाहन और एक जेसीबी जब्त किये गये।
फोर्स के प्रभारी आईएएस अतहर आमिर खान ने बताया कि बुधवार रात्रि को ग्राम कान्याखेडी के पास बजरी के अवैध परिवहन में शामिल 02 डंपर और 01 जेसीबी को जब्त कर पुलिस चैकी स्वरुपगंज को सौंप दिया गया। 01 डम्पर तख्तपुरा में जब्त किया गया। चितौडगढ रोड पर हमीरगढ तालाब के पास 4 टैªक्टर जब्त किये गये और पुलिस स्टेशन हमीरगढ को सौंप दिये गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें