बीमार युवक को जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल, मौत
भीलवाड़ा (हलचल)। रेलवे स्टेशन पर बीमार मिले युवक को जीआरपी ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी गाड़ी से उतरा करीब 30-35 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर के पास बैठा था। दिनभर वह मंदिर के बाहर बैठा रहा और शाम को फुटपाथ पर बैठ गया। लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। युवक के पास दवाइयां भी मिली हैं। पुलिस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। थोड़ी देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें