भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन:  अब तीसरी आंख से रहेगी नजर, फहरायेगा तिरंगा, एक मार्च को शुभारंभ

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मार्च से यात्रियों को नई सुविधायें मिलने लगेंगी। साथ ही स्टेशन पर होने वाली हरगतिविधि पर तीसरी आंख से नजर रहेगी। इतना ही नहीं सर्कूलेटिंग एरिया में 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी फरायेगा। इन सुविधाओं का शुभारंभ सांसद सुभाष बहेडिय़ा एक मार्च को करेंगे। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 40 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों से स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट उऊंचा तिरंगा भी फहराया जायेगा। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 4 भी यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा। इसी प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण भी होगा, जिसका भूमिपूजन किया जायेगा। इन सुविधाओं का शुभारंभ और भूमिपूजन एक मार्च को भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा करेंगे। इस कार्यक्रम में अजमेर रेल मंडल प्रबंधक सहित अन्य रेलवे अधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई है। शेष छोटे-मोटे कार्य तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। 
यहां लगाये गये सीसी टीवी कैमरे
रेलवे स्टेशन पर होने वाली हरएक गतिविधि पर नजर रखने के लिए 40 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं। ये कैमरे सर्कूलेटिंग एरिया, एक व दो नंबर प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, महिला प्रतिक्षालय, बुकिंग हॉल, आरक्षण और मेनगेट पर लगे हैं। इनका कंट्रोल रूम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में बनाया गया है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत