चाइना का वायरस टीएम के लिए बना फायदेमंद
भीलवाड़ा (अनिल मलिक)। चाइना का वायरस भीलवाड़ा के प्रोसेस हाउसों के लिए फायदे का सौदा साबित होता नजर आ रहा है। यहां ग्रे कपड़े का 10 से 15 दिन में उठाव हो रहा है वहीं प्रोसेस की दरों में भी अब बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा के अधिकांश प्रोसेस हाउसों में कपड़े के प्रोसेस की समयावधि बए़ गई है। ग्रे कपड़ा अब एक पखवाड़े तक में उठने लगा है। प्रोसेस हाउसों के पास कपड़े की आवक अधिक होने से कपड़ा उठाव के लिए समय लग रहा है लेकिन शहर का एक प्रोसेस हाउस ऐसा भी बताया गया है कि जहां अभी भी ज्यादा काम नहीं है। इस प्रोसेस हाउस में कुछ समय पहले आग भी लगी थी। इसके चलते कपड़ा व्यापारी अब तक उस पर विश्वास नहीं जता पा रहे हैं।
चाइना में वायरस के चलते जहां प्रोसेस हाउसों में केमिकल की कमी और उसकी दरें बढऩे के साथ ही काम भी बढ़ा है। इसके चलते अब यह मौका माना जा रहा है कि प्रोसेस हाउस प्रोसेस की दरें पांच रुपए मीटर तक बढ़ा सकता है। कई प्रोसेस हाउसों ने तो एक से दो रुपए पहले ही बढ़ा दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि प्रोसेस हाउसों की दरों में वृद्धि लाने का फैसला टीएम पर निर्भर करता है। टीएम (टेक्नीकल मैनेजर) प्रोसेस हाउस संचालन में अहम भूमिका निभाता है और इसका फायदा भी उसे अच्छा खासा मिलता है। चर्चा तो यह है कि वेतन के अलावा मिलने वाला सुविधा शुल्क वेतन से कई गुना ज्यादा होता है। कुछ सालों पहले तक जिनके पास ज्यादा कुछ नहीं था। टीएम बनने के बाद उनकी आर्थिक खुशहाली काफी तेजी से बढ़ी है। " alt="" aria-hidden="true" />
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें