डॉक्टरों के अभाव में सूना पड़ा बिजयनगर अस्पताल, प्राइवेट क्लिनिक वालों की चांदी
बिजयनगर (रणजीतसिंह राजपूत)। अजमेर जिले के बिजयनगर में राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के पद खाली होने से जहां लोगों को सरकारी चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है वहीं निजी क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक चांदी कूट रहे हैं।
कस्बेवासियों ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी है। आसपास के गांवों से यहां आने वाले लोगों को इलाज कराने के लिए यहां आने पर चिकित्सक नहीं होने से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते उन्हें निजी क्लिनिकों में जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें