गढ़बोर चारभुजा की पदयात्रा 7 को
भीलवाड़ा (हलचल)। अध्यक्ष दिनेश कुमार जागेटिया के नेतृत्व में 13वीं श्री गढ़बोर चारभुजा की फाग यात्रा 7 मार्च प्रातः 4 बजे रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के यहां से प्रारंभ होगी । सचिव राजेंद्र कचोलिया ने बताया कि शाम को भारतीय स्पिनर्स गणेशपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। 8 को मादडीं चौराहा रात्रि विश्राम करेगी एवं 9 मार्च सायं गढ़बोर पहुंचकर भगवान चारभुजा के दर्शन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें