जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा हलचल। बनेड़ा थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले की जांच अन्य थाने के उच्चाधिकारी से जांच कराने की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
सरदार नगर निवासी समता पत्नी राजेश जाट ने ज्ञापन में बताया कि 22 फरवरी को वह घर के बाहर खड़ी थी। तभी तेजू गाडरी, प्रभु उर्फ बाबूलाल व भूरा गाडरी ने उसके साथ मारपीट कर नीचे गिरा दिया। पति राजेश के साथ भी मारपीट की। इस संबंध में बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन जांच अधिकारी ने आरोपितों से मिलीभगत कर ली और कोई कार्रवाई नहीं की। न ही उसके 164 के बयान करवाये। परिवादिया ने ज्ञापन में बताया कि उसे अनुसंधान अधिकारी से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं रही है। ऐसे में मामले की जांच किसी अन्य थाने के उच्चाधिकारी से करवाई जाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें