जिला कारागृह का किया साप्ताहिक निरीक्षण
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज राजीव चौधरी (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, एवं पैनल अधिवक्ता कुन्दन लाल शर्मा ने जिला कारागृह भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । कारागृह अधीक्षक ने बताया कि कारागृह में आंख ,दांत ,स्कीन ,मनोरोगी ,फिजीशीयन के विशेषज्ञ डाक्टर नियमित रूप से आते हैं । साथ ही जेल परिसर में साफ सफाई,पानी एवं पंखे,कम्बल आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। जेल परिसर में स्थित रसाोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई । बंदियों से भी बातचीत की गई एवं उनको दी जा रही सुविधाओं बाबत् भी जेल प्रशासन से जानकारी प्राप्त की गई । बंदियों को निःशुल्क पैरवी की जानकारी दी ताकि उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता मिल सके । राजीव चैधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश जिला अधीक्षक को दिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें