कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाड़ा, / जिला मजिस्टेªट राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर श्री रामनिवास धाम ट्रस्ट शाहपुरा कस्बे में 06 से 30 मार्च तक व मुख्य महोत्सव 10 से 14 मार्च तक फूलडोल का पर्व मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट शाहपुरा तथा तहसीलदार, शाहपुरा को कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया है। कार्यपालक मजिस्टेªट्स कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे, सतर्कता बरतेंगे तथा कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही संपादित करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें