लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल। बिजली लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करने के आरोपित को बिजली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली निगम के सहायक अभियंता (सतर्कता) मांडल ने 9 जून 19 को गुला का खेड़ा के मकान पर आकस्मिक जांच की। इस दौरान छगना गुर्जर बिजली लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करता मिला था। इस संबंधित बिजली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामले में आज छगना गुर्जर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें