माण्डल की 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डपंचों का चुनाव 15 को

भीलवाडा हलचल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत जिले की माण्डल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलमास, अमरगढ, बावलास, भावलास, जोरावरपुरा, लेसवा, सिडियास, सुरास एवं टहुंका के लिए सरपंच एवं वार्डपंचों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।  निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरपंच एवं वार्डपंचों के चुनाव 15 मार्च को कराये जायेंगे, 16 मार्च को उपसरपंच का चुनाव होगा। इसी के साथ संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट द्वारा जारी कलेण्डर के अनुसार 3 मार्च को संशोधित लोकसूचना जारी की जायेगी।  14 मार्च को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात् चुनाव हेतु रवाना किया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की कडाई से पालना कराने के निर्देश प्रदान किये हैं।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के आदेशानुसार पंचायत समिति माण्डल की ग्राम पंचायत बागोर, भादू, भगवानपुरा, भीमडियास, चाखेड, घोडास, केरिया, लुहारिया, मेजा एवं पीथास के सरपंच एवं वार्डपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित रिकार्ड सीलबंद कर कोषालय भीलवाडा में सुरक्षित रखा गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रभावित होने से अथवा सरपंच एवं पंच पदों के पुन: आरक्षण के कारण पूर्व आरक्षण के अनुसार वर्ग/जाति के लिये आरक्षित नहीं रह जाने से उक्त ग्राम पंचायतों के स्थगित किये गये चुनाव प्रक्रिया को जारी रखा जाना संभव नहीं होने तथा राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रा दिनांक 28 फरवरी 2020 की अनुपालना में पंचायत समिति माण्डल की ग्राम पंचायत बागोर, भादू, भगवानपुरा, भीमडियास, चाखेड, घोडास, केरिया, लुहारिया, मेजा एवं पीथास के सरपंच एवं पंच पदों के लिए 7 जनवरी को जारी की गई निर्वाचन की लोक सूचना को प्रत्याहित किया गया है।
इन सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव के लिये नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने के समय अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवाई गई जमानत राशि संबंधित को नियमानुसार लौटाई जायेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत