महिला लापता
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव की एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई | जिसकी तलाश पुलिस व परिजन कर रहे हैं | कोटड़ी पुलिस के अनुसार सालरिया निवासी देबी लाल ने रिपोर्ट दी की सालरिया निवासी उनकी काकी व रामलाल की माता मगनी देवी बलाई उम्र 62 वर्ष दिनांक 27 फरवरी को मध्य रात्री को 1 बजे बाद से लापता हो गई | महिला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी | परिजन महिला की तलाश कर रहे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें