प्रत्येक पदार्थ के दो पहलु - साध्वी प्रवीणा श्री महाराज
भीलवाड़ा, ।दुनिया में जितने भी पदार्थ है, हर पदार्थ के दो पहलु होते है पर दोनों ग्राह्य नहीं होते है। यह विचार साध्वी प्रवीणा श्री महाराज ने अहिंसा भवन में प्रवचन के दौरान व्यक्त किये। आपने बताया कि तत्वांे/पदार्थों का अध्ययन करने से हमें तत्वांे के मूल तथ्यों का ज्ञान होता है।
संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि साध्वी प्रवीणा श्री महाराज के प्रवचन अहिंसा भवन मंे प्रतिदिन प्रातः 9.15 बजे से 10.15 बजे तक चल रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें