रखवाली करने खेत जा रहे थे पिता-पुत्र, वैन ने पुत्र को लिया चपेट में, मौके पर मौत
भीलवाड़ा हलचल। अजमेर-कोटा हाइवे पर हनुमान नगर थाने के नजदीक बीती रात एक वैन ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि यह युवक अपने पिता के साथ फसल की रखवाली करने अलग-अलग साइकिलों से खेत पर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हनुमान नगर थाना पुलिस ने बताया कि कुचलवाड़ा कलां निवासी मनोज उर्फ दीपू दरोगा (25), अपने पिता महावीरसिंह दरोगा के साथ बीती रात घर से अलग-अलग साइकिलों से निकले। इन्हें फसल की रखवाली करने खेत पर जाना था। पिता आगे, जबकि बेटा पीछे चल रहा था। हनुमान नगर थाने से आगे निकलते ही जिंदल मोटर्स के पास पीछे से आई वैन ने मनोज को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जिसका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें