ऋण में खेल: एक और फैक्ट्री दिवालिया, होगी नीलाम
भीलवाड़ा। देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए का ऋण नहीं चुका पाने के चलते एक और औद्योगिक इकाई की नीलामी 30 मार्च को होगी। नीलामी से पहले इस फैक्ट्री में चोरी की वारदात में लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका है, जिसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने स्वरूपगंज में कॉरपोरेशन फैशन प्राइवेट लिमिटेड पर 10 करोड़ 54 लाख 86 हजार 790 रुपए की बकाया ऋण राशि नहीं चुकाने के चलते नीलामी की घोषणा की जा चुकी है। बार-बार के तकाजे के बावजूद कॉरपोरेट फैशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतीक शर्मा, प्रकाश जाट और सुमित्रा जाट ने ऋण राशि नहीं चुकाई। इस पर बैंक ने फैक्ट्री को सीज किया। अब इस फैक्ट्री की जमीन, भवन और मशीनरी की 30 मार्च को नीलामी की जाएगी।
बैंक द्वारा फैक्ट्री परिसर सीज किए जाने के बाद वहां चोरों ने भी हाथ साफ किए हैं और वहां से लाखों रुपए का माल भी चुरा ले गए। इस सबंध में एक मामला हमीरगढ़ थाने में भी दर्ज कराया गया।
चर्चा है कि भीलवाड़ा में यह एक परिपाटी बन चुकी है कि ऋण लेते वक्त जमीन और मशीनरी की कीमत कागजों में अधिक दिखाई जाती है और इसके पीछे आंकड़ों का खेल होता है। इन्हीं आंकड़ों में उलझे वित्तीय संस्थानों को लंबे समय से बड़ा चूना लग रहा है। चर्चा तो यह भी है कि कुछ खास लोगों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट पर ही इस तरह की चपत बैंकों को लग रही है। बैंकों और दलालों के बीच अच्छा खासा तालमेल होने से कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि सीजिंग के बाद फैक्ट्रियों और अन्य मशीनरी को औने-पौने दामों में सेटलमेंट कर छुड़वा लिया जाता है। कुछ तो इस तरह की भी चर्चाएं हैं कि अपनी पूंजी किसी और के नाम कर खुद दिवालिया हो जाते हैं लेकिन ये दिवालिया सिर्फ कागजों में ही होते हैं। रोजगार के नाम पर ली गई राशि में घपला कर वाहन और मकान का सुख ऐसे लोग बड़े ठाठ से भोगते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें