संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का गठन
भीलवाड़ा हलचल। संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष भैरुलाल बोहरा ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए मंत्री पद पर संजय माण्डोत, उपाध्यक्ष पद पर जेठमल पोखरणा, प्रमोद पीतलिया, कोषाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार डूंगरवाल, सहमंत्री पर विजय पीतलिया, संगठन मंत्री पद पर प्रकाष कोठारी, सांस्कृतिक मंत्री पद दीपक पीतलिया, सूचना मंत्री पद पर वरुण पीतलिया, सेवा प्रकल मंत्री पद पर पवन बोहरा व सेवा प्रकल सहमंत्री पद पर नवीन नंगावत को नियुक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें