शादी समारोह में युवक से मारपीट, ड्रोन कैमरा तोड़ा
भीलवाड़ा हलचल। शारदा चौराहा इलाके में शादी समारोह में ड्रोन कैमरा उड़ाने गये युवक के साथ एक व्यक्ति ने न केवल मारपीट कर जातिगत अपमानित किया, बल्कि कैमरा भी तोड़ दिया। इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी सत्यनारायण भांबी शारदा चौराहा पर आयोजित शादी समारोह में ड्रोन कैमरा उड़ाने गया गया था। जहां उदयलाल नामक एक व्यक्ति ने सत्यनारायण के साथ मारपीट कर जातिगत अपमानित किया। साथ ही ड्रोन कैमरा भी तोड़ दिया। सत्यनारायण की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें