शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल। एक बेरोजगार महिला को शिक्षा विभाग में चतुर्थश्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपित योगेश जांगिड को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से दो दिन रिमांड पर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेणू नामक एक महिला ने 17 फरवरी को आर्य समाज रोड निवासी योगेश जांगिड़ व इसके साथी निक्की सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस का कहना है कि रेणू व उसका पति बेरोजगार थे। रेणू सरकारी नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान योगेश उसे मिला। योगेश ने रेणू से कहा, उसका भाई अजय, सचिवालय में उच्च पद पर है। सरकारी विभागों में अच्छी पहुंच है। योगेश ने कहते हुये कि उसने कई लोगों को नौकरी दिलवाई है, तुम्हे भी शिक्षा विभाग में चतुर्थश्रेणी पद पर नौकरी दिलवा दूंगा। उसने दसवीं कक्षा की अंकतालिका भी रेणू से मांगी। इसके बदले योगेश ने रेणू से दस लाख रुपये की मांग की। रेणू ने खुद के बेरोजगार और गरीब होने की बात कही तो योगेश ने उसे 8 लाख देने के लिए कहा।
इसके बाद रेणू ने योगेश से दो लाख रुपये की व्यवस्था होने और यह राशि भी उधार लाने की बात कही। योगेश और उसके साथी निक्की सिंह ने रेणू से कहा कि वह अपने परिचित के पास है, उनकी डिग्री दिलवाकर मिलवा दो। दो दिन बाद आरोपित ने पोलोटेक्निक कॉलेज के बाहर रेणू से दो लाख रुपये ले लिये। बाद में रेणू ने 6 लाख रुपये और दिये, लेकिन नौकरी नहीं लगी। रेणू का आरोप है कि आरोपित ने कुछ और लोगों को बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की। इसके बाद आरोपित योगेश जांगिड़ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस राशि बरामद करने के साथ ही अन्य वारदातों के बारे में आरोपित से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें